शनिवार, 4 मार्च 2017

देशविरोधियों के कुछ प्रश्नों का उत्तर

मैं कुछ ऐसे प्रश्नों का उत्तर लिख रहा हूँ जो आपको देशविरोधियों से तर्क वितर्क करने में काम आएगा :-

सातवें वेतन आयोग के लिए कहीं से तो पैसा लाना पड़ेगा !
और जब 150₹ शुल्क लगेगा तभी तो पारदर्शिता परिभाषित होगी, लोगों का लेनदेन सरकारी विभाग ट्रैक कर पायेगा और धोखाधड़ी पर लगाम लगेगी !

2₹ वाली टिकट और 500₹ वाली टिकट सबमे वृद्धि हुई है।
आखिर हमलोगों को भी तो आधुनिक(Advanced) रेलवे चाहिए।
हमारे देश का दृश्य पूरे विश्व में बखान होना चाहिए।

414₹ वाली गैस अगर 777₹ हुआ होगा तो हमारा देश कितना सुरक्षित किया जा रहा है !
हमारी सीमाएँ आधुनिक तकनीक से लैस हो रही हैं। जब देश की सुरक्षा की गारंटी होगी तभी तो हम सुरक्षित हो सकते हैं और महसूस कर सकते हैं।

आखिर इसके अलावा सरकार के पास और तो कोई व्यवसाय भी तो नहीं। 1अरब27करोड़ लोगों में कितने लोग टैक्स भरते हैं ?
क्या इतने पैसों से एक दिन में 133किलोमीटर सड़क, जवानों के वेतन, सरकारी विद्यालयों-विश्वविद्यालयों आदि को चलाया जा सकता है?
क्या हमारे देश के सरकारी स्कूल खंडहर ही पड़े रहें ?

और जहाँ तक दाल की बात है तो दाल कोई सरकारी व्यवसाय नहीं है और न ही ये मोदीजी के खेत में पैदा होता है, ये तो पैदावार पर निर्भर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें